अवेयर कंज्यूमर्स, जयपुर
समाज सेविका पूजा प्रजापति ने कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ते रहना ही जीवन है अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने सभी इंसानों को साक्षात मौत के दर्शन करवा दिए उस विकट पर सिटी में जब सब कुछ बंद था ना कमाने का कोई साधन था ना कोई पैसे देने वाला था ना लोगों के घर के अंदर बंद रहकर जीविका चलाने के लिए पर्याप्त साधन थे तब हमारी सभ्यता हमारी संस्कृति जो पूरे विश्व में अमिट छाप छोड़े हुए हैं जो हर भारतीय के संस्कारों में है कि विपत्ति के समय हर इंसान की मदद करनी चाहिए तो इस साहस और मदद की नीति से बहुत सी सामाजिक संस्थाएं आगे आई और हर तरह से जरूरतमंदों की पुरजोर मदद की दिन रात युवा लोगों की सेवा में लगे रहे अपनी सेहत को अदाओं पर रख कर इंसानियत की मिसाल पेश की मेरा सादर नमन है उन सभी सेवादारों को जिन्होंने मदद के लिए हमेशा तत्परता दिखाई लोगों को खाना खिलाना राशन बांटना रक्तदान शिविर लगाना जानवरों को खाना खिलाना किरायेदारों के लिए किराया माफ करना मासिक बांटना ज्योतिष परामर्श देना हर तरह से पूरी सहायता की इस पर वायरस की गति को हर संभव प्रयास के बाद भी थामा नहीं जा सका इन मदद कारों में सच्चे वीरों की भूमिका निभाई हमारे देश के डॉक्टर कॉलेज प्रशासन पुलिस प्रशासन सफाई कर्मचारी पैरामेडिकल स्टाफ ने जो सीधे मौत से लड़ाई की मौत से लड़ रहे थे लड़ रहे थे लोगों की जान बचाने के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दिया उन्होंने कहा कि सामाजिक स्तर पर जो उसने अपना यह हम सभी को मिला है वह हमारे देश भारत में ही हो सकता है इसी अपना आयत से बीमारी आज नहीं तो कल खत्म हो ही जाएगी